Yogi government’s strong budget 2025: योगी सरकार आज यानी बृहस्पतिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का चैथा बजट पेश किया। इस बजट को दमदार माना जा रहा है। भाजपा नेताओं का दावा है कि इस बजट से वाहनों के साथ साथ यूपी में विकास का पहिया भी तेजी से दोड़ेगा। सदन में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार का रोडमैप रखा। वित्त मंत्री ने 808 736 करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए है। लेकिन, देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अब एक नहीं बल्कि 4 और एक्सप्रेसवे का विस्तारीकरण किया जाएगा। योगी सरकार ने लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। योगी सरकर के बजट में नए एक्सप्रेसवे की घोषणा के अलावा किसानों व महिला कल्याण के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया। इसके अलावा जीरो पॉवर्टी योजना की भी घोषणा हुई। यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज (20 फरवरी 2025) सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। यह बजट खासतौर पर युवा, किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित रहा।
वित्त मंत्री ने सदन में कहा…
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे कौसिया, जनपद हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा. इन दोनों एक्सप्रेस वे के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिये विंध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है। बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेसवे का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई जा रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना हेतु लगभग 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अन्तर्गत लगभग साढ़े 9 हजार करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है।
ये है अन्य योजनाएं
लखनऊ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी के विकास हेतु 5 करोड रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। साइबर सुरक्षा में टेक्नोलॉजी ट्रान्सलेशन रिसर्च पार्क की स्थापना हेतु 3 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। यूपी में राज कर रही योगी सरकार ने आज अपना 9वां बजट पेश कर दिया है। योगी सरकार के 9वें बजट में रोजगार, उद्योग व गरीब उत्थान पर फोकस रहा।