सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार का नया फरमान, हेलमेट-सीट बेल्ट नही लगाई तो माना जाएगा गैरहाजिर

CM Yogi

Uttar Pradesh News: यूपी में योगी सरकार ने सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया है। इसका पलन नही करने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार से शुरू हुए 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी विभागों के कार्यालयों में हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले कार्मिकों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। मनोज सिंह ने सार्वजनिक रूप से सबको सचेत करने और कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचक बोर्ड लगाने को भी कहा, ताकि पुनरावृत्ति होने पर कार्यालय में उनका प्रवेश निषेध करने के साथ अनुपस्थित माना जाए। इसके लिए सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी की मदद ली जाएगी।

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए काम करेगी समिति
बता दें कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सड़कों पर अधिक ट्रैफिक के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन करेंगे। उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में बिना लाइसेंस और हेलमेट के प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी क्लब के जरिये जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी जिलों में तीन या अधिक सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले मामलों की जांच के लिए एक जिला स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया जाए। समिति जिले की खतरनाक सड़कों को चिह्नित करेगी। नगर विकास विभाग सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगवाए।

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से आएगा बदलाव
इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आने वाले समय में दुर्घटना रोकने में कारगर होगा। शहरों और एक्सप्रेसवे पर कैप्चर किए गए यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में शत-प्रतिशत चालान किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि पखवाड़े के दौरान रोजाना सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों, खराब वाहनों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जाए और लगातार गश्त की जाए।

यह भी पढ़े : Noida News: ये है ऐसे इंडियन जो अमेरिकी सिटीजन को बनाते थे बेवकूफ, अब तक सेकड़ों को ठगा

 

यहां से शेयर करें