यूपी में योगी सरकार का किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान, जानिए क्या मिलेगा

यूपी सरकार किसान के लिए समय-समय पर कई अहम कदम उठा रही है। इसी क्रम में कृषकों के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के बीच यूपी के योगी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद से ही प्रदेश के किसानों के घरों में जश्न का माहौल है। बता दें कि योगी सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। ये फैसला किसानों के हित में सबित होने वाला है।

अब किसानों की चिंता खत्म
यूपी सरकार ने पलभर में किसानों की चिंता ही खत्म कर दी है। योगी सरकार की ओर से दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से इन किसानों को मुफ्त खेती के बीज मुहैया कराए जाएंगे।

आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
यूपी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके तहत कृषि विभाग की ओर से किसानों को खेती के लिए फ्री बीज दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। दरअसल किसानों को बीज खरीदने में काफी लागत आती है। ऐसे में सरकारी की ओर से दी जा रही इस सुविधा के बाद अब किसानों को काफी राहत मिलेगी। जिससे उन्हे आगे बढने का मौका मिलेगा।

लहन-तिलहन के मिनी किट का मुफ्त में वितरण
योगी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इसके तहत सरकार को कुल 236 करोड़ रुपए खर्च आएगा. इसके तहत किसानों को दलहन और तिलहन के मिनी किट का मुफ्त में वितरण किया जाएगा। यही नहीं इस योजना के तहत परिवर्तित जलवायु के मुताबिक भी कुछ फसलों के बीज जैसे मटर, मसूर, अरहर, चना, मूंग या फिर उड़द आदि की किट को भी वितरित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार उठा रही है कदम : पंडित मोहन लाल बड़ौली  

यहां से शेयर करें