YEIDA Residential Scheme Draw Live: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना का आज ड्रॉ नोएडा एक्सपो मार्ट में चल रहा है। प्राधिकरण की ओर से यहाँ हजारों लोगों ने आने और बैठने का इंतजाम किया गया। लेकिन ज्यादातर लोग मायूसी लेकर ही घर लौटें। उनको उम्मीद थी कि भूखंड मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ड्रॉ में नाम तक नहीं आ पाया। शुरुआत 120 वर्गमीटर की सभी कैटेगरी का ड्रा संपन्न हुआ तो यहाँ से आँधी भीड़ छंट गई। उसके बाद 162 वर्ग मीटर ड्रा संपन्न होने के बाद भीड़ काफी हल्की हो गई। लोग बस दुआएं और प्रार्थनाएँ कर रहे थे कि उनका निकल आए। कई लोग तो हॉल में धरती को चूमकर प्रवेश करते हुए देखे गए। इतना ही नहीं 300 वर्ग मीटर की श्रेणी में ड्रॉ संपन्न हो गया। खबर लिखे जाने तक 500 वर्ग मीटर का ड्रॉ चल रहा था। यहाँ केवल कुछ लोग ही बचे रह गए। खबर लिखे जाने तक ड्रॉ जारी था। आज शाम तक प्राधिकरण की ओर से सफल आवेदकों के नाम की सूची ऑनलाइन प्रकाशित की जाए।
Read Also: टाटा को “रतन” की तरह निखारा, जानें पूरा इतिहास, कब और कैसे शुरू हुआ टाटा का सफर