YEIDA : ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लेकर अब अंतिम चरण में तेजी आ गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को एयरपोर्ट परिसर का दौरा कर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सितंबर 2025 तक एयरपोर्ट का सारा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
YEIDA :
इस दौरान रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित तमाम प्रमुख निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सीईओ ने बताया कि एसटीपी और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और जुलाई में आवश्यक मशीनें भी साइट पर पहुंच जाएंगी। निरीक्षण के दौरान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी संदीप भाटिया भी मौजूद रहे।
विमान सुरक्षा के लिए बनेगी बाधा नियंत्रण समिति, बिना एनओसी निर्माण होंगे ध्वस्त
इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एयरपोर्ट परिसर में पर्यावरण प्रबंधन समिति (AEMC) के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के हुए निर्माणों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (YIAPL) की सीओओ किरण जैन ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों और जानवरों की उपस्थिति विमानों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है, जिसे नियंत्रित करना अनिवार्य है। उन्होंने एनओसी रहित निर्माणों की पहचान कर बुलडोजर कार्रवाई, स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्वेक्षण शुरू करने, तथा बाधा नियंत्रण समिति के गठन का प्रस्ताव रखा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट के 10 किमी के दायरे में साफ-सफाई, मृत पशुओं और कूड़े-कचरे को न फेंकने, लेजर उत्सर्जक और ड्रोन गतिविधियों पर रोक, ग्रामीण इलाकों में जनजागरूकता अभियान चलाने, जल निकासी को सुदृढ़ करने (विशेषतः पथवाया ड्रेन), और मासिक निरीक्षण के बाद प्रगति रिपोर्ट सौंपने जैसे कदम तुरंत उठाए जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, सहित प्रशासन एवं एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
YEIDA :

