YEIDA City: । यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने पांच सेक्टरों के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज कर दी है। प्राधिकरण ने इसके लिए सर्वे शुरू किया है, जो 15 दिन में पूरा हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के नजदीक इन चार सेक्टरों के लिए 3778 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें एक सेक्टर आवासीय, एक सेक्टर औद्योगिक और दो सेक्टर बहुउपयोगी होंगे।
यमुना प्राधिकरण अपनी योजनाओं के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया को तेज करेगा। प्राधिकरण ने चार सेक्टरों की जमीन खरीदने के लिए काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले सेक्टर में आने वाली जमीन का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में देखा जाएगा कि जिस जमीन का अधिग्रहण होने जा रहा है, उसमें कोई निर्माण आदि तो नहीं है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के मुताबिक, 15 दिन में सर्वे पूरा हो जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा ताकि अधिग्रहण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। सेक्टर-6 औद्योगिक सेक्टर होगा। सेक्टर-7 व 8 बहुपयोग के लिए आरक्षित रहेगा। इसमें कुल भूखंड के 70 प्रतिशत में उद्योग लग सकेंगे। 10 प्रतिशत में आवासीय, 13 प्रतिशत में व्यावसायिक, पांच प्रतिशत में संस्थागत और तीन प्रतिशत में अन्य गतिविधियां हो सकेंगी। उद्योग के साथ मकान, दुकान और दफ्तर खोले जा सकेंगे।
यह भी पढ़े : Ghaziabad News: नगर आयुक्त ने अधिकारियों के कार्यों का जांचा रिपोर्ट कार्ड
सेक्टर-10 के लिए भी अधिग्रहण होगा
यमुना प्राधिकरण सेक्टर 10 के लिए भी जमीन खरीद रहा है। यह जमीन अधिग्रहण के जरिए ली जाएगी। जमीन खरीदने से पहले गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट पूरा कर लिया है। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी गई है। जिला प्रशासन अधिग्रहण की अगली कार्रवाई कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन की ओर से बहुत जल्द धारा 11 की कार्रवाई के लिए शासनादेश जारी हो जाएगा। इसके बाद धारा 11 की अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।