देश में यीडा सिटी बनेगी डेटा सेंटर का हब, प्राधिकरण जल्द लाएंगा स्कीम
1 min read

देश में यीडा सिटी बनेगी डेटा सेंटर का हब, प्राधिकरण जल्द लाएंगा स्कीम

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA City) शहर देश में डेटा सेंटर का हब बनाने जा रहा है। प्राधिकरण एक साथ 10 प्लाटों की स्कीम लांच करने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि इसके साथ ही मिक्स लैंड यूज व इंडस्ट्री की योजना भी लांच होगी। नव वर्ष पर स्कीम लांच कर दी जाएगी। डेटा सेंटर में एफडीआई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कई बड़ी कंपनियां निवेश की इच्छा जता चुकी हैं। खास बात है कि यीडा सिटी में डाटा सेंटर के लिए दो बड़ी कंपनियों जैकसन लिमिटेड और सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड को सेक्टर- 28 में जमीन आवंटित हो चुकी है। सिफी इंफिनिट स्पेसेस लिमिटेड फार्च्यून-500 में शामिल है। दोनों कंपनियां यहां 1757 45 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

यह भी पढ़े : New Years Party : नए साल के जश्न को लेकर नोएडा की सड़कों पर दिखाई देंगे 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी

बता दें कि नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने से बाद से देश व विदेशी कंपनियां यीडा सिटी में निवेश के लिए लगातार आगे आ रही हैं। वर्ष 2023- 2024 में अब तक 149 कंपनियों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) व फार्च्यून-500 कंपनियां भी शामिल हैं। डाटा सेंटर, मिक्स लैंड यूज व इंडस्ट्री में निवेश के लिए कई प्रस्ताव मिलने पर यमुना प्राधिकरण 1-2 दिन में योजना लॉन्च करने जा रहा है। डेटा सेंटर के लिए 5- 5 एकड़ के 10 प्लॉट सेक्टर- 28 में होंगे। जबकि मिक्स लैंड के तहत 10- 10 एकड़ के 6 प्लॉट सेक्टर- 24ए व इंडस्ट्री के 4000 वर्गमीटर तक के 50 प्लॉट होंगे।

 

यह भी पढ़े : UP News : स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पेंटोग्राफ में फंसकर राष्ट्रीय पक्षी की मौत

होटल स्कीम में इन कंपनियों ने दिखाई रूचि
यीडा सिटी की तीन प्लॉट की होटल योजना में सात कंपनियों ने रूचि दिखाई है। प्राधिकरण इस योजना को दोबारा लाया है। एक प्लॉट पर चार कंपनियों ने रुचि दिखाई है, वहीं दूसरे भूखंडों पर दो और तीसरे प्लॉट को लेने के लिए एक कंपनी ने रुचि दिखाई है।

यहां से शेयर करें