पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करेगी यात्रा: गर्ग

पूर्व राज्य मंत्री व शहर विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया शुभारंभ
Ghaziabad news :  विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े 9 वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों, दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो माहौल बनाया है, वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं काफी सहायक बनी हैं, जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को स्थापित करेगी। इसमें हम सब का भी योगदान जरूरी है। उक्त बातें बुधवार को शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग ने कहीं।
उन्होंने कहा कि दुनिया में वर्ष 2014 से पहले भारत की छवि एवं देश की जनता की क्या धारणा थी, लेकिन दुनिया में आज क्या छवि है, यह हम सब देख रहे हैं।
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को दर्शाता है। वर्ष 2014 से पहले देश में चेहरा देखकर योजनाएं बनाई जाती थीं। उसमें भी जमकर बंदरबांट का खेल होता था। उनके एजेंडे में गरीब, सामान्य नागरिक, महिलाएं और नौजवान शामिल नहीं होते थे। आज देश में गरीबों और जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गरीबों के घर में निशुल्क शौचालय, जनधन अकाउंट योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम सम्मान निधि और पीएम स्वनिधि जैसी तमाम लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह योजनाएं पहले क्यों नहीं चलाई गई, जबकि देश भी वहीं है और सरकार के आय के स्त्रोत भी वहीं हैं।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत खेलो इंडिया के तहत पांच, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबियां वितरित की गई। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत पांच लाभार्थियों को नए कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुरादनगर के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मोनिका पंडित, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, सिटी जोन जोनल प्रभारी अनिल कुमार अरुण, परियोजना अधिकारी डूडा संजय पथरिया, सामुदायिक आयोजिका भानूप्रिया सारस्वत एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें