यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन डॉ. पीएन अरोड़ा हेल्थकेयर बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित

Ghaziabad news  भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वीरवार को इंडो-अमेरिकन चैंबर आॅफ कॉमर्स (आईएसीसी ) के 9वें बिजनेस लीडरशिप समारोह में यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी. एन. अरोड़ा को हेल्थकेयर सेक्टर में बिजनेस एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
आईएसीसी ने कहा कि डॉ. अरोड़ा उन अग्रणी स्वास्थ्य उद्यमियों में शामिल हैं। जिन्होंने अत्याधुनिक तकनीक, उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं और करुणापूर्ण रोगी-देखभाल को एकीकृत कर एक विश्वसनीय स्वास्थ्य नेटवर्क खड़ा किया है।
यशोदा समूह अपने बहु-विशिष्ट उपचार, उत्कृष्ट सेवा-मानकों और नैतिक चिकित्सा प्रथाओं के लिए जाना जाता है, जिसका श्रेय बड़ी हद तक डॉ. अरोड़ा के नेतृत्व को जाता है।
डॉ. अरोड़ा का योगदान अस्पताल प्रबंधन से आगे बढ़कर सामुदायिक स्वास्थ्य, जन-कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों तक विस्तृत है। जिनक ी दूरदर्शिता ने यशोदा समूह को देश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया है।
डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि यह उपलब्धि यशोदा परिवार के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अस्पताल समूह भविष्य में भी समाज के हर वर्ग तक उन्नत, सुलभ और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
इस मौके पर शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन, सह-अध्यक्ष डॉ. अतुल चौहान और उत्तर भारत परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज के सिंह मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें