Delhi Flood: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी ने हालात बिगाड़ दिए हैं। यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे पुराने रेलवे ब्रिज (ORB) पर जलस्तर 207.48 मीटर दर्ज किया गया, जो 208 मीटर तक पहुंचने का अनुमान है।
Delhi Flood:
रेल यातायात चरमराया
पुराने यमुना पुल (ब्रिज संख्या-249) पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। नतीजतन 99 ट्रेनें प्रभावित हुईं—
40 ट्रेनें पूरी तरह रद्द
34 लंबी दूरी की गाड़ियां डायवर्ट
11 ट्रेनों की शुरुआत बदले स्टेशनों से
14 ट्रेनें बीच रास्ते ही समाप्त
दिल्ली से सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और अलीगढ़ जाने वाली लोकल ट्रेनों के साथ-साथ जम्मूतवी–धनबाद, जम्मूतवी–बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस और कालका-हावड़ा मेल जैसी लंबी दूरी की गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।
पानी का दबाव बढ़ा
हथिनीकुंड बैराज से सुबह 7 बजे 1.43 लाख क्यूसेक और 8 बजे 1.42 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं वजीराबाद से 1.93 लाख क्यूसेक और ओखला बैराज से 2.40 लाख क्यूसेक पानी दर्ज किया गया। लगातार छोड़े जा रहे पानी से यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रहा है।
निचले इलाकों में बाढ़
यमुना बाजार, मजनू का टीला, मयूर विहार, गीता कॉलोनी और झरोड़ा कलां जैसे निचले इलाकों में पानी घरों-दुकानों में घुस चुका है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक पानी पहुंचने से रिंग रोड पर भीषण जाम की स्थिति है।
बारिश और ट्रैफिक ने बढ़ाई मुश्किल
गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट के आसपास वाहनों की रफ्तार थम गई। वहीं, एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
राजधानी में फिलहाल बाढ़ और बारिश की दोहरी मार है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जलस्तर और बढ़ा तो दिल्ली की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
Delhi Flood:

