यमुना प्राधिकरण की दुकान और प्लॉट्स की स्कीम लॉन्च, जानिए कितने प्रकार है प्लॉट

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) लगातार स्कीम लॉन्च कर रहा है। इतना जरूर है कि बहुत कम प्लॉट है, लेकिन आवेदन करने वालों में उत्साह दिख रहा है। रेजिडेंशियल स्कीम देखिये अभी खत्म नहीं हुई है कि अब प्राधिकरण की ओर से कमर्शियल स्कीम लॉन्च कर दी गई है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र यानी यीडा सिटी के सेक्टर-22डी तथा सेक्टर-22ए में कॉमर्शियल गतिविधियां बढ़ाने के लिए नई स्कीम लाई गई है। की ओर से लायी गई यह स्कीम 5 प्रकार की दुकानों व 6 प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स के आवंटन का मार्ग प्रशस्त करेगी। दरअसल, यमुना प्राधिकरण की ओर से अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम समेत तमाम प्रकार की भू आवंटन स्कीमें लाई गई हैं, जिनको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस स्कीम के तहत 31.22 स्क्वेयर मीटर से लेकर 116.33 स्क्वेयर मीटर सुपर एरिया वाली दुकानों व 112 स्क्वेयर मीटर से लेकर 140 स्क्वेयर मीटर सुपर एरिया के प्लॉट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।

आखिरी तिथि 6 सितंबर
स्कीम के अंतर्गत दुकानें एसआर-111 व एसआर-113 आर 31.22 स्क्वेयर मीटर एरिया की हैं और इनका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.19 करोड़ निर्धारित किया गया है। वहीं, एसआर-101 व एसआर-201 का कुल क्षेत्रफल 116.33 स्क्वेयर मीटर एरिया है, जिसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम क्रमशः 4.44 व 2.06 करोड़ रुपए रखा गया है। इसी प्रकार, एसआर-202 का क्षेत्रफल 105.4 स्क्वेयर मीटर है और इसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.87 करोड़ निर्धारित किया गया है। दूसरी ओर, सेक्टर 22 ए में कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स की भी अलग-अलग केटेगरीज हैं। इनमें कमर्शियल फुटप्रिंट नंबर-5 व 7 के प्लॉट्स का सुपर एरिया 112 स्क्वेयर मीटर है और रिजर्व प्राइस पर इनका टोटल प्रीमियम 3.05 करोड़ निर्धारित है। वहीं, कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर-10, 12 व 13 के प्लॉट्स का सुपर एरिया 124 वर्ग मीटर है, जबकि रिजर्व प्राइस पर इनका टोटल प्रीमियम अमाउंट 3.38 करोड़ निर्धारित किया गया है। सेक्टर 22 ए के ही कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर 22 के प्लॉट का सुपर एरिया 140 वर्ग मीटर है और रिजर्व प्राइस पर इसका टोटल प्रीमियम अमाउंट 3.81 करोड़ निर्धारित है। इन सभी प्लॉट्स व दुकानों के लिए 6 सितंबर तक आवेदन किये जा सकेंगे।

 

यह भी पढ़े : Accident: छतरपुर में भीषण हादसा, ट्रक में टकराया ऑटो, 7 लोगों की मौत

यहां से शेयर करें