Yamuna Expressway: मिठाई के डिब्बे देखकर फटी रह गई आखें, जानिए क्यों

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक एसयूवी को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर मिठाई के डिब्बे रखे थे। जिन्हे देखकर आखें फटी की फटी रह गयी। मिठाई के सात डिब्बों में छिपाकर 12 किलो 387 ग्राम सोने के आभूषण ले जाए जा रहे थे। जिसका अनुमानित मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये है। ये आभूषण दिल्ली का सराफा कारोबारी अपने साथी के साथ देवरिया लेकर जा रहा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

डिब्बों में मिला सोने का खजाना
बता दें कि मथुरा के थाना मांट इलाके का है, जहां यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा पर पुलिस और जीएसटी उड़न दस्ते की संयुक्त जांच में एक कार से 12 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोने के आभूषण मिठाई के डिब्बों में रखे गए थे और इनका वजन 12.387 किलोग्राम था। सहायक आयुक्त करतार सिंह ने मंगलवार को कहा कि सोने के ये आभूषण लेकर जा रहे दो व्यक्ति पूछताछ करने पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। कार के साथ इन आभूषणों को जब्त कर लिया गया है और कार के चालक विवेक गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। इन दो व्यक्तियों को तीन दिनों के भीतर आभूषण का ब्यौरा देने को कहा गया है।

आभूषण बनाने को दिल्ला से देवरिया जा रहा था सोना
बताया गया है कि दिल्ली के शकरपुर निवासी विवेक गुप्ता सराफा कारोबारी हैं। देवरिया में उनके रिश्तेदार भी सराफा का काम करते हैं। वह सोमवार रात बिहार के सिवान जिले के रहने वाले दोस्त रमेश के साथ सोने के आभूषण लेकर कार से देवरिया जा रहे थे। रात 12 बजे मांट पुलिस टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़े : UP by-Election: नामांकन के दौरान फूट फूटकर रोने लगी सपा उम्मीदवार, जानिए किस सीट पर अब तक कितने नामांकन

 

यहां से शेयर करें