Yamuna Expressway: महाकुंभ जा रहे लोगों की गाड़ी ट्रक से टकराई, तीन की मौत, ऐसे हुआ हादसा

Yamuna Expressway:

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। देर रात यानी शनिवार को महाकुंभ जा रहे लोगों की पिकअप गाड़ी ट्रक से टकरा गई। जिसमे तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा जेवर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक के कारण हुआ।
Yamuna Expressway:

कई लोग गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों का जेवर के कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई। शनिवार रात करीब 12 बजे हुआ। देवबंद सहारनपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे एक परिवार और रिश्तेदारों की पिकअप वैन यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में सहारनपुर और शामली के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने साहब सिंह, रोशनी देवी और रामवती को मृत घोषित कर दिया।

घायलों के नाम

गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक हरपाल सिंह, ओमवती और पिंकी का आईसीयू में उपचार चल रहा है। हादसे में पूनम यशवीर, अनीता, राहुल सलोनी, नीलम और बच्चन सिंह समेत 10 लोग घायल हैं।

Yamuna Expressway:

 

यह भी पढ़े : Financial Democracy: विचारमंथन फोरम सरकार को देने वाली है ये सुझाव, आपके बच्चों का भविष्य होगा सुनहेरा

 

यहां से शेयर करें