यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान कार और महिंद्रा पिकअप की टक्कर हो गई। जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गए। हालांकि गाड़ी के परखचे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि मथुरा से दर्शन करके लौट रहे लोग दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी थाना दनकौर क्षेत्र में पहुंची तो एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़े: Noida:सीईओ अधूरे प्रोजेक्ट्स देखने पहुंचे, अफसरों को ये दी हिदायत
नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर 13 किमी0 टोल के पास मैक्स बुलेरो पिकअप नंबर यूपी 16 ईटी 6109 में पीछे से क्विड कार यूपी 16 सीयू 0455 टकरा गई है। मैक्स बुलेरो को चालक चंद्रपाल पुत्र सीताराम निवासी जेवर तथा क्विड कार को चालक मनीष पुत्र इंद्र दत्त निवासी पर्थला नोएडा चला रहे थे। क्विड कार में सवार चालक के अतिरिक्त उनके पिता जी, माता जी और मित्र को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा भेजा गया है। दोनों गाड़ियों को चैकी क्षेत्र फॉर्मूला वन पर खड़ा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद कर के कर देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि जितने लोग इसमें सवार रहे होंगे सबकी मौत हुई है लेकिन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया खबर लिखे जाने तक कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही थी