यमुना प्राधिकरण की आवासीय स्कीमः अपने खाते चेक कर लो, लाखों असफल आवेदकों का पैसा वापस
YEIDA: ज्यादातर लोग यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की आवासीय स्कीम में पैसा लगाने से इसलिए भी पीछे हट रहे थे कि उनका पैसा समय से वापस नही आएगा लेकिन ऐसे लोगों की सोच को प्राधिकरण ने गलत साबित कर दिया है। इस स्कीम में आईसीआईसीआई बैंक यानी पार्टनर को असफल आवेदकों की धनराशि तुरंत वापस करने को कहा गया। आज यानी मंगलवार को बैंक की और से प्राधिकरण को लिखित में बताया गया है कि उसने सभी आवेदकों की धनराशि लौटा दी है।
स्कीम के बाद महीनों तक पेमेंट के लिए करना पड़ता था इंतजार
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीम में आवेदन करने वाले असफल लोगों को उनकी धनराशि महीनों तक वापस नही मिलती थी। जिसके चलते लोगों के मन के धारणा बन गई कि प्राधिकरण आसानी से पैसा नही लौटाता है। मगर इस बार पहली बार देखने में आया है कि बैंक ने डा होती है असफल आवेदकों की धनराशि वापस कर दी। केवल वैसे ही आवेदकों को पैसा नही मिल पाया है जिनकी डिटैल्स में कुछ कमियां है।
यह भी पढ़े : VidhanSabha Election: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान