Yamuna Authority:यमुना प्राधिकरण की बने हुए भवन योजना फ्लाॅप हो गई है। पांच माह में योजना में महज 181 फ्लैट बिके है। जबकि स्कीम में 989 फ्लैट हैं। प्राधिकरण ने इस स्कीम को सफल बनाने के लिए पहले आओ पहले पाओ से लेकर लोकेशन चयन करने तक का मौका दिया है।
ढूंढे नहीं मिल रहे बायर्स
ब्ता दें कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के साथ यह योजना भी बंद हो जाएगी। यमुना प्राधिकरण के आवासीय प्लॉटों को लेकर बहुत ही ज्यादा क्रेज है। प्लॉट योजना आते ही आवेदन करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, लेकिन बीएचएस स्कीम के लिए प्राधिकरण को बायर्स ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। प्राधिकरण ने सितंबर में बीएचएस स्कीम निकाली थी। इसमें 99.86 वर्गमीटर के 250, 54.75 वर्गमीटर के 713 व 29.76 वर्गमीटर के 276 फ्लैट शामिल किए गए थे। 99.86 वर्गमीटर कैटगरी के सभी फ्लैट योजना शुरू होने के एक सप्ताह में ही बिक गए, लेकिन अन्य दो कैटगरी में फ्लैट खरीदने वालों की संख्या बेहद कम हैं।
54.75 वर्गमीटर के अभी तक 128 फ्लैट ही बिके हैं। जबकि 29.76 वर्गमीटर में स्थिति और भी खराब है। 276 फ्लैट के सापेक्ष मात्र 53 फ्लैट की ही बिक्री हुई है। प्राधिकरण ने योजना में आवेदन के लिए 31 मार्च तक की समय सीमा तय की है। नए वित्त वर्ष में प्राधिकरण की संपत्ति दरों का पुनरीक्षण होगा।
ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का दावा
इस मामले में ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि बीएचएस योजना में श्पहले आओ पहले पाओश् के आधार पर आवंटन किया जा रहा है। योजना मार्च तक हैं। उन्होंने दावा किया कि फ्लैट खरीदने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े : नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, मुंबई एक्सप्रेस से होगा कनेक्ट