Yamuna Authority: आमतौर पर मिट्टी की और कोई पलट कर भी नही देखता। मगर यमुना प्राधिकरण को मिट्टी की सुरक्षा करने के लिए पैसा खर्च करना पड़ रहा है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अर्तगत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विकसित होने वाले सेक्टरों में भूमाफिया सक्रिय हो गए है। यहां अवैध मिट्टी खनन तेजी से बढ़ता जा रहा है। यमुना प्राधिकरण ने इसकी रोकथाम के लिए योजना तैयार की है। यमुना सिटी के छह सेक्टरों में अवैध मिट्टी खनन समेत अतिक्रमण रोकने के लिए रिटायर्ड फौजियों की तैनाती की गई है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-28, 29, 32, 33, 22डी और 22सी में अवैध खनन और अतिक्रमण समेत अन्य समस्याएं से आ रही हैं। यह सभी सेक्टर एयरपोर्ट के काफी करीब हैं। सितंबर में एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़े : Gautam Buddha Nagar Loksabha: दिव्यांग मतदाता आज-कल कर सकेंगे पोस्टल बैलेट वोट
खास बात ये है कि इसके आसपास जमीन की मांग काफी बढ़ गई है। इस सब को देखते हुए भूमाफिया भी काफी सक्रिय हो गए हैं। यमुना प्राधिकरण ने एजेंसी के माध्यम से रिटायर्ड फौजियों की नियुक्तियां की हैं। इन सभी सेक्टरों में 10-10 रिटायर्ड फौजी तैनात किए जाएंगे। इन्हें चैकसी के लिए अलग अलग स्थानों पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उनका वेतन प्राधिकरण ही देगा।
बताया जा रह है कि प्राधिकरण की टीम भी इन क्षेत्रों में सक्रिय रहेगी। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए इन्हें हथियार भी दिए जाएंगे। इनके पास यमुना प्राधिकरण के वाहन भी रहेंगे। यह गश्त लगाकर सेक्टरों की सीमाओं की रखवाली करेंगे। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में भी खनन माफियाओं ने मिट्टी चोरी करने में कोई कसर नही छोड़ी। इससे भूखंड आंवटी को ही सारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। आंवटी ही अपने पैसे से मिट्टी का भराव करते है।