Yamuna Authority Residential Scheme Result: सफल आवेदकों की प्राधिकरण ने जारी की सूचि, देखिए क्या आप सफल हुए

Yamuna Authority Residential Scheme Result:यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय स्कीम उम्मीद से ज्यादा हिट हो चुकी है। आज सुबह डा के माध्यम से पर्चियां निकाली गई। करीब 1100 लोगों की आज किस्मत चमकी है। प्रक्रिया पूरी होने के चंद घंटों बाद ही प्राधिकरण की ओर से सफल आवेदको की सूचि जारी कर दी गई। Click here : https://www.yamunaexpresswayauthority.com/forms/rps07_result.html  बता दें कि प्राधिकरण की ओर से जारी विज्ञापन व वेबसाइट पर अपलोड क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदक सीधे डा प्रक्रिया से लोग जुड़ गए। लाटरी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी थ्री स्थित सामुदायिक भवन में शुरू होकर देर शाम तक चली।

यह भी पढ़े: मोदीनगर में हापुड़ रोड पर जाने से बचें नही तो हो सकती है ये मुश्किल

 

इस आवासीय भूखंड स्कीम में 1.30 लाख से अधिक आवेदक हैं। जो आवेदक डा स्थल पर नहीं पहुंच सकेंगे। उनके लिए लाइव स्टीमिंग की व्यवस्था की गई। इससे लाटरी स्थल पर आवेदकों की संख्या नियंत्रित भी हो सकेगी। आवेदकों को 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन होगा। प्रत्येक श्रेणी में लाटरी की शुरुआत आरक्षित वर्ग के आवेदकों की लाटरी निकालकर होगी। इसके बाद सामान्य श्रेणी के आवेदकों की पर्ची निकाली गई। जैसे जैसे लोग अपना नाम सुनते रहे उनमें खुशी आती रही।

यहां से शेयर करें