Yamuna Authority: सुपरटेक अपकंट्री में भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू
1 min read

Yamuna Authority: सुपरटेक अपकंट्री में भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू

Yamuna Authority: ग्रेटर नोएडाः यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सुपरटेक अपकंट्री परियोजना में भूखंडों की रजिस्ट्री सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन पांच खरीदारों ने रजिस्ट्री कराई। सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने रजिस्ट्री शुरू होने पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार जताया है। सुपरटेक अपकंट्री परियोजना में 608 रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण बोर्ड ने स्वीकृति दी थी। सोमवार से रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई। निवासियों ने यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन का कहना है कि संपत्ति की रजिस्ट्री की मांग काफी समय से की जा रही थी।

Yamuna Authority:

सुपरटेक के अध्यक्ष आरके अरोड़ा, सुपरटेक अपकंट्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र नागर, घर खरीदार के अधिकृत प्रतिनिधि गौरव त्यागी के प्रयास व सहयोग से संभव हो सका है। रजिस्ट्री शुरू होने से सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।

Yamuna Authority:

यहां से शेयर करें