यमुना प्राधिकरण एक बार फिर दे रहा नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका, दिवाली के दिन लॉन्च होगी स्कीम

Grater Noida News:

Yamuna Authority Residential Scheme: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए यमुना प्राधिकरण दिवाली के दिन एक बार फिर से आवासीय स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। स्कीम के तहत यमुना प्राधिकरण 31 अक्तूबर को 821 भूखंडों की आवासीय योजना लांच करेगा।

30 नवंबर आवेदन करने की आखिरी तिथि
भूखंड सेक्टर-18 व 24एं में होंगे। इनका आकार 120, 162, 200 और 250 वर्गमीटर होगा। योजना में आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर होगी, जबकि ड्रॉ 27 दिसंबर को निकलेगा। जिनके नाम नहीं आएंगे उन आवेदकों का पैसा 29 दिसंबर तक वापस कर दिया जाएगा। योजना के लिए प्राधिकरण ने पुस्तिका तैयार की है। प्राधिकरण के मुताबिक, योजना के तहत सेक्टर-24ए में 344 व सेक्टर-18 के दो ब्लॉक 9-ए व 9-बी में 66 योजना को दीपावली के दिन शुरू किया जाएगा। योजना के माध्यम से एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना पूरा करने का मौका लोगों को मिलेगा, जिनका नाम ड्रॉ में नहीं आएगा उन्हें पैसा वापस होगा।

पांच भूखंडों की योजना आज से शुरू
बता दे कि यमुना प्राधिकरण के 5 भूखंडों की योजना आज से शुरू ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-22 में अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल बनेगा। बुधवार को यीडा अपने पांच भूखंडों की योजना संस्थानों के लिए शुरू करेगा। यह भूखंड सेक्टर-17ए और सेक्टर-22-ई में होंगे। आवंटन के लिए साक्षात्कार नीति का पालन होगा। इन भूखंडों पर शोध व विकास संस्थान, स्कूल के साथ कॉलेज भी होंगे। अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल में 100 फीसदी विदेशी निवेश होगा। वहीं सेक्टर-22ई में दो भूखंडों पर योजना निकाली जा रही है। सेक्टर-17ए में तीन भूखंड हैं। भूखंडों का कुल एरिया 40400 वर्गमीटर से लेकर 83822 वर्गमीटर तक हैं। इन भूखंडों पर डिग्री कॉलेज, पीजी कॉलेज, मैनेजमेंट और टेक्निकल इंस्टीट्यूट, वोकेशनल कॉलेज, स्पोर्ट कॉलेज व एकेडमी, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्कूल व रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) सेंटर को खोला जाएगा।

 

यह भी पढ़े : Noida Fire: लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग, एक की मौत

यहां से शेयर करें