यमुना प्राधिकरण औद्योगिक सेक्टर के लिए कर रहा जमीन अधिग्रहण, फिर लाएंगा इन उद्योगों के लिए स्कीम
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों के लिए स्कीम लाने वाला है। इसलिए ही औद्योगिक सेक्टर-10 के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा अरूणवीर सिंह ने बताया कि म्याना, आकलपुर व मकसूदपुर गांव की 243,9602 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस जमीन पर लेदर, इलेक्ट्रिक व्हिकल, हैंडीक्रॉफ्ट और प्लास्टिक आदि औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उम्मीद है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने अगले महीने में स्कीम लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: इन साइबर ठगों के कारनामें सुननेंगे तो हो जाएंगे हैरान
बता दें कि नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट के चलते राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। चमड़ा निर्यात परिषद, अखिल भारतीय प्लास्टिक उद्योग संघ, हथकरघा हस्तशिल्प कल्याण संघ और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कल्याण ट्रस्ट ने भी उद्योग स्थापित करने के लिए जमीन मांगी थी। इसलिए यमुना प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के पास औद्योगिक सेक्टर-10 को विकसित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। सेक्टर 10 के लिए तीन गांवों आकलपुर, म्याना व मकसूदपुर का सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन कराने के बाद बीते दिन यानी सोमवार को जमीन अधिग्रहण की धारा- 11 की अधिसूचना जारी कर दी गई। जमीन अधिग्रहण करने के बाद संबंधित उद्योगों की योजना लाई जाएगी। यह सेक्टर पूरी तरह से औद्योगिक होगा। इसके लिए आकलपुर – 45,6953 हेक्टेयर, म्याना – 165,2586 हेक्टेयर, मकसूदपुर – 33,0063 हेक्टेयर जमीन ली जा रही है।