Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत किसानों का मुआवजा बढ़ाए जाने के बाद किसान बेहद खुश हैं। आज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल यमुना प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचा और उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। इतना ही नहीं किसानों ने प्राधिकरण में मौजूद कई अन्य अधिकारियों को भी मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं धन्यावाद दिया। किसानों ने कहा कि योगी सरकार हमेशा किसानों के भले के लिए सोचती है और उनके कल्याण के लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़े: Greater Noida Authority :आय से अधिक संपत्ति मामले में ओएसडी संस्पेड
Yamuna Authority: उल्लेखनीय है कि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से मुआवजा बढ़ाने की मांग पर वादा किया था कि जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसी क्रम में प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रिपोर्ट पेश की जिस पर सरकार ने किसानों को 3100 रूपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा देने की घोषणा कर दी। पहले यह दर 2322 रूपये प्रति मीटर थी, कहा जाए तो अब किसानों को 778 रूपये प्रति वर्ग मीटर अधिक मुआवजा मिलेगा।
यह भी पढ़े:Jewar Airport: प्रयास जेवर विधायक का और मालामाल होंगे किसान
Yamuna Authority: डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि पिछली बोर्ड बैठक में किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे की राशि को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई थी। उसके बाद इस प्रस्ताव को सीएम के पास भेजा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब किसानों के भले के इस प्रस्ताव पर अंतिम मोहर लगा दी। किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा मिले इसके लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह काफी समय से प्रयासरत थे। किसान यदि जमीन देने को राजी हो जाएंगे तो सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में आसानी होगी। इससे पहले किसानों को लखनऊ ले जाकर विधायक ने सीएम से सीधे मिलवाया था जहां किसानों ने अपनी बात रखी थी।