Yamuna Authority:नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा डिज्नीलैंड जैसा हू-ब-हू पार्क
1 min read

Yamuna Authority:नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा डिज्नीलैंड जैसा हू-ब-हू पार्क

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र के अर्तगत नोएडा एयरपोर्ट के पास डिज्नीलैंड (disneyland) की तरह हू-ब-हू पार्क बनाएगा। इसके लिए शासन ने प्राधिकरण को 12 देशों के डिजनीलैंड की स्टडी करके रिपोर्ट मांगी है। प्राधिकरण ने रिपोर्ट और डीपीआर तैयार कराने के लिए एजेंसी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह तक अध्ययन रिपोर्ट और डीपीआर को लेकर काम शुरू किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunveer Singh) ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र औद्योगिक, आवासीय और संस्थागत समेत हर तरह की गतिविधियों के लिए अगले कुछ समय में पूरी तरह बस जाएगा। यह क्षेत्र नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल पार्क और जापानी पार्क समेत कई 100 बड़ी और छोटी कंपनियों के अलावा एजूकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। कुछ वक्त में इस तरह की सभी योजनाएं शुरू हो जाएंगी और लाखों लोग यहां बस जाएंगे।

यह भी पढ़े : दिल्ली वालो के लिए खुशखबरीः आयी पानी के बिल के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

 

डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि इसे पीपीपी मॉडल पर ही बनाने की योजना है। अध्ययन रिपोर्ट के बाद इसकी डीपीआर बनवाई जाएगी। यह काफी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें मनोरंजन के लिए कई उम्दा व्यवस्थाएं की गई है। प्राधिकरण उसकी भी एक अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि लोगों के मनोरंजन के लिए विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला डिज्नीलैंड बनाने पर विचार किया है। इसकी तुलनात्मक अध्ययन रिपोर्ट और डीपीआर को लेकर एजेंसी का अगले माह तक चयन कर लिया जाएगा।

यहां से शेयर करें