Yamuna Authority : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक (Industrial of Yamuna Expressway Industrial Development Authority) सेक्टर 28, 29, 32 33, मेडिकल डिवाइसेज पार्क, टॉय पार्क, अपेरल पार्क, एमएसएमई पार्क आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण के विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने कार्यों की विकास की गति को और बढ़ाने तथा लैंडस्केपिंग पर अधिक कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।
यह भी पढ़े: Noida News: बाप-रे-बाप इतने गंदे विडियो भेज कर मांगते थे पैसे
Yamuna Authority : मुख्य सचिव ने प्राधिकरण के सेक्टर 32 में स्थापित एवरी डेनिसन कंपनी का निरीक्षण भी किया गया। एवरी डेनिसन कंपनी के कार्यालय विश्व के 50 देशों में है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में 12 एकड़ में स्थापित इस कंपनी में लेटेस्ट हाई स्पीड कोटिंग टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाई गई है। कंपनी के एचआर साउथ एशिया निदेशक अमिताभ सागर एवं वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार ने अपनी टीम के साथ मुख्य सचिव का स्वागत किया गया।
एवरी डेनिशन कंपनी के प्रतिनिधियों ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा कदम कदम पर दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके बाद मुख्य सचिव ने फैक्ट्री परिसर का भ्रमण किया गया तथा फैक्ट्री में लगी नवीनतम टेक्नोलॉजी की मशीनरी से सम्बंधित जानकारी ली। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव के अलावा अनिल सागर, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास विभाग, डॉ. अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, श्रीमती मोनिका रानी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, रवीन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, केके सिंह, महा प्रबंधक परियोजना सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।