Yamuna Authority Board Meeting: सुपरटेक और सनवर्ल्ड को बड़ा झटका लेकिन बायर्स को राहत
1 min read

Yamuna Authority Board Meeting: सुपरटेक और सनवर्ल्ड को बड़ा झटका लेकिन बायर्स को राहत

Yamuna Authority Board Meeting: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बिल्डरों पर चाबुक चलाया है। खासतौर से उन बिल्डरों पर जिन्होंने प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया है। आज प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें सुपरटेक और सनवर्ल्ड की टाउनशिप के भूखण्ड निरस्त कर दिए गए। सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने कहा कि बिल्डरों के भूखण्ड रद्द किए गए। बायर्स न घबराए उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है। बिल्डरों के आरपी से मिली लिस्ट के बाद उन बायर्स के भूखंड छोड़ दिए जाएंगे। जिन्होंने बिल्डर को पूरा पैसा दे रखा है। ऐसे बायरस यदि अपनी रजिस्ट्री कराना चाहे तो 64 4ः मुआवज़ा बढ़ा हुआ मुआवजा और वन टाइम लीज रेंट दे कर करा सकता है।

यह भी पढ़े : सीएम केजरीवाल की कोर्ट में तबियत बिगड़ी, जानिए फिर सीबीआई ने क्या किया…

 

यहां से शेयर करें