कुश्ती हमारा प्राचीन खेल,आगे बढाना जरूरी:आर्य

महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी में भव्य दंगल, युवा पहलवानों ने दिखाया दम
modinagar news  गांव रोरी में मंगलवार को मासिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कुश्ती कोच व खलीफाओं को फूलमाला व श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए दूर दूर से आए पहलवानों ने भाग लिए। लगभग 31 कुश्ती हुई। सभी पहलवानो ने दावपेंच लगाकर अपना हुनर दिखाया। विजयी पहलवानों को नगद राशि व मेंडल भेंटकर कर पुरस्कृत किया। सबसे बड़ी कुश्ती में अभिषेक पहलवान खंजरपुर विजयी रहा। दंगल देखने के लिए आसपास के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। दंगल में फिल्मी एक्टर दिशांत गुलिया अपनी फिल्म दाल रोटी का प्रचार प्रसार के लिए आए। दिशांत गुलिया ने बताया दाल रोटी फिल्म छह सितंबर को रिलीज हो रही है। मैंने इसमे हीरो का रोल निभाया है पूरी पिक्चर आम आदमी व मिडिल क्लास के ऊपर बनी है दाल रोटी के लिए कैसे गांव से शहर के लिए पलायन हो रहा है इस फिल्म में दिखाया गया है सभी इस फिल्म को यूट्यूब पर सर्च करें व मुझे मैसेज भी करें।
महाराजा सूरजमल अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के प्रधान बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कुश्ती हमारा सबसे प्राचीन खेल है। हमे कुश्ती को आगे बढाना चाहिए और पहलवानो का मान सम्मान करना चाहिए।

modinagar news

ग्रामीण संस्कृति पर बनी फिल्म दाल रोटी को सभी सिनेमा घरो मे जाकर देखे। ताकि फिल्म के हीरो दिशांत गुलिया को प्रोत्साहन मिले। आगे भी समाज को सही रास्ता दिखाने वाली फिल्में बनाएं।
इस अवसर पर दिशांत गुलिया को फूलमाला पहनकर व महाराजा सूरजमल का मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर पवन चौधरी बखरवा, सतीश नेहरा अध्यक्ष जाट समाज , बालिस्टर सांगवान खाप चौधरी, पप्पी नेहरा भाकियू, ताऊ राजेन्द्र, दीपक पहलवान अमराला, अभिषेक पहलवान खंजरपुर, निजाम पहलवान मेरठ, बृजवीर सिंह सहरावत, देव लाठर खाप चौधरी, दुष्यंत चौधरी, मनोज कुमार रोरी, शरणवीर पहलवान, सुधीर नेहरा मऊ, अजय बाबू, योगिंदर डीलर, नगेन्द्र साद रोरी, सतीश बखरवा, सतीश भोजपुर, नरेन्द्र श्योराण, विनोद कुमार इकला, मनुज कुमार गून, महेन्द्र महाशय, कविता चौधरी मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें