modinagar news चौधरी चरण सिंह जयंती व महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कर्नल सुधीर चौधरी ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया।
ीएसपी जगराज सिंह सेवानिवृत्त ने बताया कि खेलों मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अच्छी नौकरी मिलती है व समाज मे मान सम्मान मिलता है। इसलिए युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों से भी जुड़ा रहना चाहिए। नशे से सभी दूर रहे नशा मुनष्य के जीवन को बर्बादी कि तरफ ले जाता है। लगभग तीस कुश्ती लड़ी गई। जीतने वाले पहलवानों को मेडल व नगद राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया गया। कुश्ती देखने के लिए दूर दूर से ग्रामीण आए थे।
बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कि महाराजा सूरजमल का नारा था गांव गांव अखाड़े गांव गांव मल्ल (पहलवान) अपने गांव मे कुश्ती अखाड़ा चलाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर पवन चौधरी बखरवा, सतेन्द्र तोमर, सुमन चौधरी, दादा राम नारायण, ताऊ राजेन्द्र, वेदपाल सिंह, निजाम खलिफा मेरठ, अभिषेक पहलवान खंजरपुर, नत्थू प्रधान फफराना, रोहित दरोगा, नरेन्द्र श्योराण, मनोज कुमार, विराट सांगवान, विपिन गुलिया अमरजीत मौजूद रहे।
modinagar news