कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दाव पेंच
1 min read

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाएं दाव पेंच

modinagar news  वीर शिरोमणि महाराजा जवाहर सिंह के बलिदान दिवस पर वीरवार को गांव रोरी में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि घणघस खाप चौधरी सुखपाल सिंह ने महाराजा जवाहर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
चौधरी सुखपाल सिंह ने कहा कि पहलवान खाप पंचायतों की मिलट्री होती है। जब जब समाज व देश पर संकट आया है तब तब खाप चौधरियों व खापों के पहलवानों ने अपना बलिदान देकर देश व समाज की रक्षा की है। खाप चौधरियों को गांव गांव मे कुश्ती दंगलों का आयोजन कराने का प्रयास करना चाहिए। ताकि अधिक अधिक हमारे बच्चे पहलवान बने और समाज मे फैल रही नशे की बिमारी से दूर रहे।


महाराजा सूरजमल अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप के चौधरी बाबा परमेन्द्र आर्य ने बताया हम प्रति वर्ष महाराजा जवाहर सिंह के बलिदान दिवस पर कुश्ती दंगल कराते हैं। महाराजा बहुत ही अधिक बलशाली थे अपने शासन काल मे उन्होंने भरतपुर रियासत मे कुश्ती व पहलवानो को बहुत आगे बढाया। दंगल में लड़कियों व लड़कों दोनों ने कुश्ती मे अपना दमखम दिखाया। दंगल में 21 कुश्ती हुई, विजेता पहलवानों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पवन चौधरी बखरवा, ताऊ राजेन्द्र ,दीपक पहलवान अमराला, अभीषेक पहलवान खंजरपुर, जयप्रकाश दुहाई , वेदप्रकाश थांबेदार, प्रेमपाल मास्टर, बृजवीर सिंह सहरावत, सतेन्द्र नेता , मुकेश चौधरी, दुष्यंत चौधरी, मनोज कुमार, शरणवीर पहलवान, चंद्रपाल फौजी, विनित पहलवान , आदि का योगदान रहा।

modinagar news

यहां से शेयर करें