ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में आज से पेपरेक्स 2023 का शुभारंभ हो गया। इस शो में दुनिया भर की बड़ी कंपनियां पल्प, पेपर और प्रिंटिंग मशीन आदि की प्रदर्शनी कर रही है। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति निवेश कर रहे हैं और उद्यमी यहां निवेश की इच्छा भी जाहिर कर रहे हैं। लगातार यूपी तरक्की की राह पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में प्रतिस्पर्धता बनी रहे इसलिए आधुनिकरण और प्रौद्योगिकी को लागू करने की आवश्यकता है। उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नंदी ने यूपी में औद्योगिक विकास की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अलग-अलग जनपदों में बेशुमार निवेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : रैपिड रेल के दूसरे फेज की तैयारियां तेज
3 दिन तक चलेगा वर्ल्ड का लार्जेस्ट पेपर शो
पेपरेक्स 2023 6 से 9 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जेके पेपर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हर्ष पति सिंघानिया ने कहा कि पेपर मिल मालिकों के लिए आमने-सामने बातचीत करने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है। जो अपने व्यापार के क्षेत्र को बढ़ाने की और नई मिल स्थापित करने की चाह रखते हैं। विदेश में मौजूद बिजनेसमैन के साथ सहयोग और व्यापार को आगे बढ़ने का यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि भारत में कागज की खपत वार्षिक रूप से 6 से 7 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2026 27 तक यह 30 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है। जो शिक्षा साक्षरता पर जोर देने में वृद्धि को आगे ले जाएगा। हाइव इंडिया के निदेशक गगन साहनी ने कहा कि जो कागज प्रिंटिंग, पैकेजिंग और प्रकाशन करते हैं, उनके लिए यह प्रदर्शनी एक ही छत के नीचे सभी चीज उपलब्ध कर रही है। प्रदर्शनी में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आकर हिस्सा ले रहे है।ं