World News:दुनिया के 10 अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी

World News:दुनिया के अमीर लोगों की सूचि जारी की गई है। इसमें पहले 10 लोगों में मुकेश अबानी का नाम भी शुमार है। अडाणी ग्रुप के सीएमडी गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की सूचि में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। आज एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 जारी की गई है। जिसमें ये जानकारी सामने आई है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35 प्रतिशत की गिरावट के साथ, अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर रह गई है।

हुरुन के अनुसार अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर या हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं। वेल्थ में 20 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद उन्होंने लगातार तीसरे साल सबसे धनी एशियाई का खिताब बरकरार रखा है।

यह भी पढ़े:Noida News:जिले में शांति बनाने को कमिश्नर ने उठाएं ये कदम

World News:24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि अडाणी ग्रुप पर शेयर मैनिपुलेशन से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक समय करीब 3500 रुपए से गिरकर 1,000 रुपए के करीब आ गया था। अभी शेयर का भाव 1,800 के करीब है। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। बुधवार को ड3ड हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2023 जारी की गई है जिसमें ये जानकारी सामने आई है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35 फीसदी की गिरावट के साथ, अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।

अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर या हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वहीं ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी 82 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं।

यहां से शेयर करें
Previous post Aviation Safety Management में एडवांस्ड मास्टर्स ऑफर कर रही ये यूनिवर्सिटी
Next post Uttar Pradesh:जेल में मुस्लिम कैदियों ने रखा नवरात्रि व्रत