Modinagar news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह की 31 मार्च को संयुक्त विशाल सभा को सफल बनाने के लिए रालोद ने पूरी ताकत झोंक दी है।
सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ मुजफ्फरनगर रोड के मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी व रालोद सुप्रीमो आगामी 31 मार्च को दोपहर दो बजे से एक विशाल जनसभा को दोनों नेता संबोधित करेंगे।
रालोद के वरिष्ठ नेता सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने बताया कि चुनावी सभा की तैयारी के लिए गाजियाबाद जिले से 100 बसों से ज्यादा, और हजारों की संख्या में कारों का काफिला मेरठ पहुंचेगा। संयुक्त जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने काफी उत्साह है।