अपनी संस्कृति, मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए काम करें:अरुणेंद्र
1 min read

अपनी संस्कृति, मातृभाषा को आगे बढ़ाने के लिए काम करें:अरुणेंद्र

आईटीएस मोहननगर ने दिल्ली एनसीआर के 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
ghaziabad news  आईटीएस मोहन नगर इन्स्टीट्यूट ने दिल्ली एनसीआर के 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आई. टी. एस, गाजियाबाद के चाणक्य सभागार में सम्मान समारोह का इंडियन रेलवे के पूर्व चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार, गंगाराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं सीआईओ अरुण गोयल, आईटीएस ग्रुप आॅफ एजुकेशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा, आईटीएस-यूजी परिसर के निर्देशक प्रो (डॉ०) सुनील कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

ghaziabad news

मुख्य अतिथि इंडियन रेलवे के पूर्व चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं को बोर्ड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि अपनी संस्कृति, मातृभाषा और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें और नए-नए एरिया में आप आगे बढ़ते चलें ।
गंगाराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं सीआईओ अरुण गोयल ने प्रयास की सराहना करते हुए बच्चों की सफलता पर उन्हे बधाई दी और अपने ऊपर भरोसा रखते हुए आगे ऐसे ही निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया ।

ghaziabad news

समारोह में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लगभग 150 विद्यालयों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 1000 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह स्वरूप सम्मान पत्र एवं पुरस्कार दिए। समारोह में 50 प्रिंसिपल्स एवं 100 से भी अधिक टीचर्स को ह्लएजुकेशन एक्सीलेंस अवार्डह्व से सम्मानित किया गया ।
आईटीएस-यूजी परिसर के डायेक्टर प्रो. (डॉ०) सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि आपके जीवन को एक नई उड़ान प्रदान करेगी किन्तु आपको अपनी दिशा स्वयं निर्धारित करनी होगी इसलिए जीवन में सफल होने के लिए अपनी दिशा जरूर सुनिश्चित कर ले कि अब आगे आपको क्या करना है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर आईटीएस ग्रुप आॅफ एजूकेशन्स के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, डायरेक्टर यूजी प्रो. (डॉ.) सुनील कुमार पांडेय, आई. टी. एस (यू. जी. कैंपस) की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा  तथा अध्यापक मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें