ghaziabad news उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा ) ने गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र (साइट-4) में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपीसीडा ने 3.99 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और आधारभूत विकास परियोजना की शुरूआत की गई है। इस परियोजना के तहत 6 किलोमीटर लंबे सौर ऊर्जा मार्ग के दोनों ओर फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज पर पाम ट्री लगाए जा रहे हैं, जो क्षेत्र को एक हरित और भव्य स्वरूप देंगे। ग्रीन बेल्ट में स्वचालित सिंचाई प्रणाली और सौंदर्यकारी पौधारोपण के साथ-साथ फुटपाथ और हरित क्षेत्र में आधुनिक कियोस्क भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय उद्यमियों और आगंतुकों को लाभ मिलेगा। यही नहीं, 64.7 करोड़ की लागत वाली कई अन्य आधारभूत परियोजनाएं भी साइट-4 में तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें शामिल हैं,सीमेंट कंक्रीट (सीसी ) सड़कों का निर्माण,आरसीसी नालियों, पेवर ब्लॉक्स, एवं जल निकासी व्यवस्था का उन्नयन,बृज विहार माइनर ब्रिज का निर्माण, जिससे जाम की पुरानी समस्या से राहत मिलेगी,अब तक 6 किमी सड़क पुनर्निर्माण पूर्ण, 8 किमी पर कार्य जारी,9 किमी नालों की सफाई, जिसमें मुख्य नाले की डी-सिल्टिंग भी शामिल,प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जबकि श्रमिक सुविधा केंद्र का निर्माण पूर्ण हो चुका है। यह समग्र कार्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में संचालित हो रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना है, बल्कि एक हरित, सुरक्षित और आधुनिक औद्योगिक वातावरण तैयार करना भी है। यूपीसीडा के इन प्रयासों से न केवल स्थानीय उद्योगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि निवेशकों के लिए भी एक सुव्यवस्थित और भरोसेमंद वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
ghaziabad news

