वंडरलैंड फूड्स YEIDA क्षेत्र में निवेश करेगी 240 करोड़, CEO राकेश कुमार सिंह ने कंपनी को दिया लेटर ऑफ इंटेंट

वंडरलैंड फूड्स YEIDA

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नामी कंपनियां निवेश लिए आगे आ रही है। ऐसा लग रहा है कि यमुना क्षेत्र ही बड़ी कंपनियों की पहली पंस बना रहा है। इस बार वंडरलैड फूड्स ने यहां भारी भरकम निवेश करने का ऐलान किया है। इसी क्रम में वंडरलैंड फूड्स भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स उद्योग में अग्रणी नामों में से एक है। स्वस्थ आहार को सरल, सुलभ और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से स्थापित इस ब्रांड ने गुणवत्ता, प्रामाणिकता और नवाचार के बल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
अपने व्यवसाय के विस्तार की दिशा में वंडरलैंड फूड्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA), उत्तर प्रदेश में लगभग ₹240 करोड़ के निवेश से एक ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी।

प्रस्तावित परियोजना में आंशिक वित्तपोषण हेतु आशा वेंचर्स फंड–I तथा ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (यूनाइटेड किंगडम सरकार का उपक्रम) द्वारा कंपनी में ₹140 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने दिनांक 17 दिसंबर 2025 को सेक्टर 8D में परियोजना हेतु 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता को प्रदान किया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO)  शैलेंद्र भाटिया एवं राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

भूमि का कब्जा प्राप्त होने के 24 महीनों के भीतर परियोजना में उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना है। कंपनी के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता के अनुसार, यह परियोजना समाज के कमजोर वर्ग से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी। परियोजना के पूर्ण रूप से परिचालन में आने पर इससे प्रतिवर्ष ₹800 करोड़ से अधिक का राजस्व सृजित होने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें : Nitish Kumar’s hijab controversy: महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने पर पाकिस्तान ने दी धमकी, यूपी मंत्री के बयान पर बवाल

यहां से शेयर करें