महिला वैश्य सभा ने मनाया तीज महोत्सव

modinagar news  महिला वैश्य सभा ने वीरवार को स्पाइस गार्डन में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। अतिथि लायंस क्लब मोदीनगर उड़ान की अध्यक्ष शालिनी नायर व इनर व्हील क्लब मोदीनगर स्मार्ट की अध्यक्ष नीता माहेश्वरी व पदाधिकारीयों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर काय्रक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम संयोजक रेनू मित्तल ने कहा कि कार्यक्रम में रिचा, कोमल, सोनिया, अंजलि,स्वाति अंजना, सीमा, मिथिलेश ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रकार के गेम व तंबोला ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। मिस तीज का ताज स्वाति गुप्ता व रनर अप अनू गुप्ता रही।
इस मौके पर अध्यक्ष रुचि गुप्ता, सह संयोजक रेनू गुप्ता, पारुल मोदी, नेहा गुप्ता, अनुराधा मित्तल, सुचेता, रिचा, बबीता, सुनीता गुप्ता, उमा मित्तल, शिखा तायल, राखी सिंगल, संतोष वंदना मौजूद रहे।

modinagar news

यहां से शेयर करें