Women’s Day Special: आज यानी 8 मार्च को महिला दिवस है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकारें और सामाजिक संस्थाएँ हर जरूरी कदम उठा रहे हैं, लेकिन यूपी की नाक गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा की बागडोर महिला शक्ति के हाथ है। आईपीएस लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) पुलिस कमिश्नर की भूमिका में हैं। जब से उन्होंने चार्ज सम्भाला है अच्छे अच्छे बदमाशो के होश उड़ाकर रख दिए है। इतना ही नहीं शहर के लोगों में सुरक्षा की भावना भी पैदा कर दी है। कोई रात बेरात इधर उधर जाना चाहता है तो बिना खौफ आ जा सकता है। उनकी सतर्कता ऐसी है कि पुलिस वाले हमेशा चैकस रहते है। आप ज्यादातर चौराहों पर पुलिस तैनात पाएंगे। सुनसान वाले इलाकों में भी पुलिस की गश्त मजबूत की गई। लक्ष्मी सिंह ने चार्ज संभाले ही कई बड़े काम किये जिससे की यहाँ उद्यमियों और अन्य व्यापार करने वाले लोगों को बिना भेदभाव, डर के काम करने का अवसर मिल सके। लक्ष्मी सिंह अपराध के साथ साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाई है।
डीसीपी के रूप में तैनात महिला आईपीएस
डीसीपी सुनीति कई जिलों की पुलिस कप्तान रह चुकी हैं। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में पोस्टिंग के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा की भूमिका निभाई और आज कल डीसीपी महिला सुरक्षा के रूप में काम कर रही है। महिलाओं से संबंधित अपराध पर अंकुश लगाने के साथ साथ उन्हें जागरूक करने और उनके अधिकार बताने पर ज़ोर दे रही है। जिससे जिले की ज्यादातर महिलाएं खुद को बेहद सुरक्षित मानती है। खासतौर से वे महिलाएं जो काम काजी है।
वही डीसीपी प्रीति यादव गौतम बुद्ध नगर में पोस्टिंग के बाद अलग अलग क्षेत्र का काम देख चुकी है लेकिन आजकल वे ऐसा क्षेत्र देख रहे हैं जिसमे ज्यादा अपराध हो रहा है। यानी डीसीपी साइबर क्राइम के रूप में वे काम कर रही हैं। लोगों को फ्रॉड होते ही इंसाफ दिलाना और उस पर कार्रवाई करना प्रीति यादव की पहचान गया हैं। पिछले कुछ दिनों में प्रीति यादव ने सजगता दिखाते हुए लोगों के करोड़ों रुपये भी बैंक खातों में वापस कराए है। ये सब इसलिए हो पाया की वो खुद सतर्क हैं और अपने पूरे स्टाफ को भी सतर्क रखती है। आईपीएस अधिकारी ट्विंकल जैन गौतम बुद्ध नगर में तैनाती के बाद नोएडा ज़ोन में एसीपी तृतीय के रूप में तैनात हैं। ट्विंकल जैन की देखरेख में कई बड़े मामले वर्कआउट किए गए। नोएडा के एक गांव में ब्लाइंड मर्डर केस वर्कआउट करने में ट्विंकल जैन ने अहम भूमिका निभाई। उसके अलावा क्षेत्र से आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारण करना और उस पर एक्शन लेना ट्विंकल जैन की पहचान बन गया है।
दूसरी ओर एसीपी दादरी सौम्या सिंह जो अपने कुशल व्यवहार और पुलिसिंग के लिए जानी जाती। दादरी में बढ़ते अपराध को देखते हुए उन्हें तैनात किया गया। उससे पहले वो नोएडा में एसीपी तृतीय की भूमिका में भी रह चुकी हैं। डूब क्षेत्र के फार्म में बाढ के दौरान पानी भरा तो यहां फंसे लोगों को निकालने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। अब दादरी एसीपी रहते हुए सौम्या सिंह ने बदमाशी करने वाले लोगों पर लगाम कसी है। महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए उनकी जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में प्रशंसा की जाती है।
एसीपी वर्णिका सिंह कई क्षेत्रों में काम कर चुकी है आज कल वो गौतमबुद्ध नगर में एसीपी क्राइम के पद पर तैनात हैं। क्राइम के मामले में वर्णिका सिंह हर बिंदु पर सोच विचार करती है और फिर उसे वर्कआउट करने के लिए पुलिस टीम के साथ काम करती है। वही सेंट्रल नोएडा जोन में एसीपी द्वितीय के पद पर तैनात दीक्षा सिंह भी क्षेत्र में काफी सक्रियता दिखाती है। थाना बिसरख ओर बादलपुर उन्हीं के क्षेत्र के अंतर्गत आता है। कई बड़े मामलों के खुलासे में भी उन्होंने कड़ी मेहनत करके दिखाई। इसके अलावा जिले में महिला थाने में संदीपा चौधरी महिलाओं को सुरक्षा देने के साथ साथ उनमें आत्मविश्वास भरने का काम कर रही है। महिला थाने में जो भी महिलाओं से संबंधित मामले आते हैं, उस पर सूझबूझ के साथ तुरंत एक्शन लिया जाता है। वहीं जिले में अपराध रोकथाम और अराजकता रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाली लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की प्रभारी पारुल पुनिया भी अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है। छोटी से बड़ी सूचनाओं को समय से पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करने में अहम भूमिका निभा रही है।