women’s asian hockey : महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर, मलेशिया से भिड़ेंगी भारतीय टीम

Women's Asian Hockey: Women's Asian Hockey 5 World Cup Qualifier, Indian team to face Malaysia

बेंगलुरु (कर्नाटक)। भारतीय टीम ओमान के सालाला में होने वाले महिला एशियाई हॉकी (women’s asian hockey) 5 विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को मलेशिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। भारत को एलीट पूल में जापान, मलेशिया और थाईलैंड के साथ रखा गया है। वहीं चैलेंजर्स पूल में हांगकांग चीन, चीनी ताइपै, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, ईरान और ओमान हैं। भारतीय टीम की अगुवाई नवजोत कौर करेंगी। एलीट ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मलेशिया के बाद भारत को शनिवार को जापान से और रविवार को थाईलैंड से खेलना है।

Noida News:सांसद डा. महेश शर्मा ने छात्रों के साथ देखी चंद्रयान-3 की लैंडिंग

women’s asian hockey :

भारत की कोच सौंदर्या एंडाला ने टीम की रवानगी से पहले कहा कि हमें इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार है। इसकी तैयारी के लिए हमने काफी मेहनत की है। हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलना चाहते हैं और उम्मीद है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी। कप्तान नवजोत ने कहा कि हमें पूल में कुछ मजबूत टीमों का सामना करना है लेकिन हम पूरी तैयारी से आए हैं। हमें पदक जीतने का यकीन है।

यहां से शेयर करें