महिलाओं को कैंसर से संबंधित जानकारियां देकर किया जागरूक  
1 min read

महिलाओं को कैंसर से संबंधित जानकारियां देकर किया जागरूक  

ghaziabad news  ‘एक पहल जागरूकता की ओर’ सामाजिक संस्था और ‘इनर  व्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ’ के जरिए कैंसर के बचाव संबंधी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
स्किनप्राइम  क्लीनिक  में आयोजित इस कार्यशाला में वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ राशि अग्रवाल (डायरेक्टर कैंसर विभाग मैक्स हॉस्पिटल) ने करीब 40 महिलाओं को कैंसर से संबंधित जानकारियां देकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को अगर समय रहते पहचान लिया जाए तो उसके ठीक होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। उन्होंने  कैंसर से बचाव के बारे में सभी को विस्तार से समझाया, साथ ही कैंसर से सम्बन्धित स्वत: परीक्षण को भी सभी को सिखाया गया। इस मौके पर आईएमए गाजियाबाद की अध्यक्ष वाणीपुरी रावत भी मौजूद रही। उन्होंने सभी महिलाओं का मार्गदर्शन किया और बीमारी से संबंधित जानकारी दी। संस्था की सचिव मनीषा ने सभी लोगों को स्वस्थ जीवन शैली ,दिनचर्या और व्यायाम के बारे में के बारे में  जानकारी दी। जो कैंसर के बचाव में बहुत उपयोगी है।  डॉ भावुक मित्तल (स्किन स्पेशलिस्ट)  डायरेक्टर स्किनप्राइम क्लिनिक ने सभी का अभिवादन किया। इस कार्यशाला में इनर  व्हील क्लब गाजियाबाद नॉर्थ की अध्यक्ष वंदना गर्ग और सचिव रेखा बंसल का विशेष योगदान   रहा।

यहां से शेयर करें