महिलाओं को दी नारी सुरक्षा व स्वावलंबन की जानकारी

modinagar news  मुलतानीगल मोदी डिग्री कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ एव आन्तरिक शिकायत समिति ने वीरवार को महिला सुरक्षा की जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोदीनगर स्थित पिंक बूच से चौकी इंजार्च उषा मलिक (एस आई०) व कान्स्टेबल चादनी ने महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एंव नारी स्वावलंबन की जानकारी दी।
उषा मलिक ने छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नं 1090, 181, 1076,102,1098 के बारे में समझाया।
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद जिले में कुल 20 पिंक बूथ है।
इस मौके पर समाजसेवी सुमन चौधरी, प्रो.वंदना शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक एवं आंतरिक समन्वयक शिकायत समिति की जिया राज, डॉ पूनम चौधरी, डॉ. शिवांगी त्रिवेदी, डॉ. कोमल गुप्ता तथा डॉ. कुमुद मौजूद रही।

यहां से शेयर करें