महिलाओं का शराब ठेका हटवाने के लिए किया प्रदर्शन

muradnagar news  : गांव खिमावती की महिलाओ व ग्रामीणों ने शुक्रवार को शराब का ठेका हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान ने गांव से शराब का ठेका हटाने की मांग करते हुए डीएम को पत्र लिखा है। जबकि पुलिस ने बच्ची के अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों से ठेके को हटवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन ठेका हटवाना तो दूर प्रशासन का कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा है।
बता दें कि पन्द्रह दिन पूर्व गांव खिमावती में दरिंदगी में विफल होने पर एक युवक ने एक बच्ची की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। बच्ची के अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों ने गांव से शराब का ठेका हटाने की पुलिस से मांग की थी।
एसीपी नरेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि वह उच्चाधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों को शराब का ठेका हटवाने के लिए पत्र लिखकर अवगत कराएंगे। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
महिलाओं व सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव स्थित शराब के ठेके पर पहुंच कर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आबकारी विभाग अधिकारी अनुज वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर गांव से शराब का ठेका हटवाने की ग्रामीणों की मांग से अवगत कराएंगे।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव का कहना है कि पुलिस ने बच्ची के अंतिम संस्कार के समय ग्रामीणों को शराब का ठेका हटवाने का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन पर बच्ची का अंतिम संस्कार करने दिया था। लेकिन पन्द्रह दिनों बाद न तो गांव से ठेका हटा है। नहीं प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों में रोष व आक्रोश है।

यहां से शेयर करें