पानी की टंकी में मिला महिला का शव, पति पर हत्या करने का शक, तलाश में जुटी पुलिस

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। साथ में सास भी रहा करती थी। ज्वांइट पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सर्वेंट क्वार्टर में पति कपिल पत्नी कोशल और उनकी सास सुमित्रा साथ में रहते थे। एक दिन पहले ही पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद संभवतः पति ने पत्नी की हत्या कर शव छुपाने की मंशा से सर्वेंट क्वार्टर की पानी की टंकी में डाल दिया होगा। कपिल मूल रुप से अलीगढ का रहने वाला है। फ़िलहाल पति की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पति की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी निरीक्षण किया। पड़ोस में रहने वालों से भी पुलिस ने बातचीत की तब पता चला कि इस सर्वेंट क्वार्टर में तीन लोग रहा करते थे। पति पत्नी और सास। शेष तथ्यों पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

 

यह भी पढ़े : Haryana News: प्रधानमंत्री मोदी की भाषा उनकी हार के संकेत दे रही : संजय सिंह

यहां से शेयर करें