महिला तीन बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूदी,8 माह का बच्चा बचा

चंदौली। यूपी के चंदौली से हैरान देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आकर महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि ट्रेन के पटरियों के बीच 8 माह का बच्चा सुरक्षित बच गया। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। उन्होंने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक झगड़े को लेकर ये पूरी घटना हुई। मुगलसराय कोतवाली के परोरवा गांव निवासी मंजू का विवाह सात साल पहले वाराणसी के चितईपुर निवासी कल्लू यादव के साथ हुआ था। 30 वर्षीय मंजू के तीन बच्चे थे। इसमें 6 साल की आराध्या, 4 साल की अमृता और 8 माह का बेटा अंकित यादव। मंजू के पति कल्लू यादव के मौसेरे भाई से मंजू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर परिवार में काफी तनाव की स्थिति बन गई थी। इसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते थे। इस बात को लेकर दोनों का विवाद इतना बढ़ गया कि मंजू ने अपने बच्चों के साथ जान देने का मन बना लिया। मामले में सीओ पं दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली ने कहा पुलिस ने घटना की जानकारी मंजू के पति कल्लू यादव को दी।

यह भी पढ़े: Noida News:यू-टर्न पर भ्रष्टाचार कहने पर क्या यू टर्न लेंगे अखिलेश

सूचना पाकर मुगलसराय कोतवाली पहुंचे कल्लू यादव को पुलिस ने 8 माह के बच्चे अंकित को सौंप दिया। इस मामले में सीओ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अनिरुद्ध सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने 3 बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर जान दे दी। इसमें एक बच्चा सुरक्षित बच गया। प्रथम दृष्टया जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यहां से शेयर करें