यूपी के हाईटेक जिले में महिला IPS अफसर करा रहीं शांतिपूर्ण मतदान

आज नगर निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए गौतम बुध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला हुआ है। दादरी, जेवर बिलासपुर के साथ-साथ उन सभी स्थानों पर उन्होंने जाकर निरीक्षण किया।

 

यह भी पढ़े : नगर निकाय चुनाव: दादरी विधायक ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, बुलंदशहर में सपा प्रत्याशी फूट फूट कर रोई

 

जहां मतदान हो रहा है कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हिदायत दी है कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त ना करें। यदि हुई तो वो अपने खिलाफ भी कार्रवाई को तैयार रहें। कोई व्यक्ति गड़बडी करते हुए मिलता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करें। आज सुबह से ही वह अलग अलग इलाकों में घूम घम कर सुरक्षा का जायजा ले रही है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी सांद मियां खान ने पीछले कई दिनों से सुरक्षा को मजबूत करने की तैयारी कर रखी थी।

 

 

 

यहां से शेयर करें