सड़क पार करने के दौरान महिला को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Amroha news:  हसनपुर- गजरौला मार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस तथा चालक को कब्जे में लिया है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को सीएचसी भेज दिया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
बता दें कि हसनपुर नगर के मौहल्ला कोट दरबार निवासी 60 वर्षीय शमीम बानो पत्नी अब्दुल बसी शुक्रवार की दोपहर बस में सवार होकर अपनी छोटी बेटी के गांव आगापुर उर्फ याकूबपुर पर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह हसनपुर-गजरौला मार्ग पर आगापुर प्याऊ पर बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान गजरौला की दिशा से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया। पुलिस ने रोडवेज बस एवं चालक को कब्जे में लिया है। वहीं, सूचना पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए।परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी छोटी बेटी के गांव जा रही थी। इस दौरान बस से उतरकर वह सड़क पार कर रही थी। इस दौरान रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो बेटियों को रोते-बिलखते छोड़ गई है। कोतवाल सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि रोडवेज बस एवं चालक को कब्जे में लिया गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।
यहां से शेयर करें