फर्जी दूतावास नंबर प्लेट लगाकर घूम रही महिला गिरफ्तार

New Delhi news दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक बेहद संवेदनशील कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी दूतावास की फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार से राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले इलाकों और विभिन्न दूतावासों के आसपास लगातार आवाजाही कर रही थी। पुलिस ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम बताया है।

डीसीपी संजीव यादव ने शुक्रवार को बताया कि 15 जनवरी को एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (एईकेसी) को गुप्त सूचना मिली। इसमें एक महिला के दूतावास की नंबर प्लेट वाली कार से नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एरिया में बेरोकटोक घूमने का जिक्र था। पुलिस टीम ने वसंत विहार में निगरानी शुरू की। स्ट्रीट बी-5 पर इनोवा कार मिली और दोपहर 3:10 बजे 45 वर्षीय महिला को पकड़ लिया गया।

फर्जीवाड़े का खुलासा और बरामदगी

डीसीपी के अनुसार, महिला ने खुद को दूतावास प्रतिनिधि बताया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। डिटेल पूछताछ में उसने कबूल किया कि नवंबर 2024 में दूतावास से खरीदी कार को रजिस्टर नहीं कराया। चाणक्यपुरी थाने में दूतावास ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। उसने असली प्लेट हटाकर फर्जी लगाई थी। ताकि पुलिस चेकिंग से बचा जा सके और डिप्लोमैटिक इलाकों में बिना रोक-टोक आवाजाही हो सके। तलाशी में दो और फर्जी प्लेट, मोबाइल और बिक्री दस्तावेज बरामद हुए।

महिला का बैकग्राउंड और संदिग्ध इरादे

असम की रहने वाली यह महिला गुवाहाटी में रहती है। स्नातक होने के साथ वह खुद को राजनीतिक दल की अखिल भारतीय सचिव बताती है। 2023-24 में दूतावास में कंसल्टेंट रही, जहां 1.5 लाख मासिक वेतन लेती थी। मेघालय के निजी विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स गाइड रह चुकी है और अब अफ्रीकी छात्रों को दाखिला दिलाने का काम करती है। पुलिस को राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों का शक है।

अदालत ने महिला को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल्स और डिजिटल साक्ष्य जांचे जा रहे।

New Delhi news

यहां से शेयर करें