winter makeup tips:मौसम बदलने के साथ हमारी ग्रूमिंग स्टाइल में भी बदलाव आना चाहिए|
winter makeup tips: मौसम बदलने के साथ हमारी ग्रूमिंग स्टाइल में भी बदलाव आना चाहिए। नहीं तो, इसका असर हमारे चेहरे पर दिखता है। जैसे कि सर्दियों में भी आप चेहरे पर गर्मियों वाले उत्पाद लगाते रहें तो, आपकी स्किन खराब हो सकती है। ये प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को अंदर से ड्राई कर देती है और त्वचा टूटी हुई सी नजर आती है। इससे कई बार त्वचा की झुर्रियां और अन्य कमियां भी उभर कर नजर आती है। इसलिए ऐसे में आपको सर्दियों में कुछ खास मेकअप टिप्स अपनाने की कोशिश करनी चाहिए। तो, सवाल ये है कि सर्दियों में मेकअप कैसे करें?
कौन नहीं चाहता की उसके त्वच सुनदर और बे जान दिखे और हम बात करे तो सर्दिओ में त्वचा रूखी पड़ जाती हैं |अगर आप चहेते की आपके त्वचा बे जान और सुन्दर दिखे तो ये टिप्स जरूर फॉलो करे |सबके मेकअप करने के आपने तरीके है |किसे के एयलिनेर बिना मेकअप अधूरा है तो किसे के नूड शेड लिपस्टिक लगये बिना ,वही अगर सर्दिओ की बात करे सर्दिओ में होने शादी फंक्शन की बात करे | किसे फंक्शन में जाने पहले ये 10 टिप्स जरूर फॉलो करे :
यह भी पढ़े :- pathan movie controversy:बॉलीवुड में मचा बवाल |
winter makeup tips: 1) मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें, ताकि डैड सेल्स पूरी तरह से निकल जाएं और चेहरा साफ़ दिखाई दे. लेकिन इसके लिए साबुन का इस्तेमाल न करें, वरना साबुन से चेहरे का नैचुरल ऑयल धुल सकता है|
2) विंटर में मेकअप की शुरुआत मॉइश्चराइज़र से करें. इसके लिए मॉइश्चराइज़र से चेहरे को 4 से 5 मिनट तक मॉइश्चराइज़ करें ताकि स्किन सॉफ़्ट बन जाए|
3) लिक्विड या क्रीमी कंसीलर यूज़ करें और फ़ाउंडेशन से लाइट शेड का कंसीलर लगाएं|
4) ग्लोइंग इफेक्ट के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन यूज़ करें|
5) क्रीमी आईशैडो यूज़ करें, ये पाउडर बेस्ड से कई ज़्यादा अच्छा लुक देते हैं|
6 ) पेंसिल आई लाइनर या काजल की बजाय लिक्विड आई लाइनर लगाएं. ये ज़्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं.
7) शाइनी इफेक्ट के लिए क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर लगाएं.
8) ग्लॉसी या मॉइश्चराइज़िंग लिपस्टिक लगाएं. इससे लिप को सॉफ़्ट लुक मिलेगा.
9) वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट यूज़ करें. मैट, पाउडर व ऑयल फ्री मेकअप प्रॉडक्ट से परहेज करें. इससे त्वचा और भी रूखी नज़र आ सकती है.
10) विंटर में भूल से भी चेहरे पर फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें| ये आपकी स्किन को और भी ड्राई बना सकता है |