Modinagar news : मातृभूमि सेवा संघ की एक बैठक का वीरवार को विकास भारतीय की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक मे सर्वसम्मति से प्रसिद्व सामाजिक कार्यकर्ता नीरज बत्रा को मातृभूमि सेवा संघ के संरक्षक व उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष विकास भारतीय ने कहा कि नीरज बत्रा विभिन्न सामाजिक संगठनों के दायित्वों का निर्वाह करते हुए समाज में गरीब, शोषित, वंचितां एवं शहीद महापुरुषों के सम्मान विस्तार की आवाज कों बुलंद करते चले आ रहे है, तथा विभिन्न संस्थानो के साथ जुड़कर क्षेत्र के सहयोग एवं प्रोत्साहन कर रहे है।
मातृभूमि सेवा संघ के कोषाध्यक्ष मोहित सोनी ने कहा की नीरज बत्रा का साथ एंव अनुभव शहीदो एवं महापुरुषों के सम्मान विस्तार में उपयुक्त दिशा एवं नवाचार तो प्रदान करेगा।नीरज बत्रा ने कहा कि संस्था ने उन्हें इस योग्य समझा, इसके लिए संस्था का आभार है।
संस्था के पदाधिकारियों ने नीरज बत्रा को मनोनय पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया।
इस अवसर पर पवन चौधरी, अरूण वर्मा, विकास भारतीय, मोहित सोनी, खुशाल नेगी, पप्पन सेन, अविनाश झा, पवन शर्मा, डॉ ब्रजेश, विवेक चौधरी, पुनित बत्रा, सिद्धार्थ ठाकुर आदि मौजूद रहे।