सभी लोगों पर पति को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप जड़ा
Firozabad news : बीती 16 नबंवर की रात में बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक ने फंदा लगाकर जा दे दी थी। मामले में मृतक की पत्नी ने ससुर और चचिया ससुर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि ससुर ने भाई और भतीजे के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। पत्नी ने अधिकारियों ने न्याय की गुहार लगाई है।
घटना खैरगढ़ थाना क्षेत्र गांव प्रतापपुर की है। गांव निवासी सुधांशु रमन ने बीते 16 नबंवर की रात में फंदा कसकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। खैरगढ़ पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर पिता संजीव कुमार, राहुल निगम, आशीष निगम, मीरा के खिलाफ आत्महत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। विधवा पत्नी शिवांगी रमन ने बताया कि भाई दूज पर अपने मायक शिकोहाबाद के नगला किला गई हुई थी। पिता योगेश कुमार का कहना है कि 18 फरवरी को प्रतापपुर निवासी सुधांशु के साथ दान-दहेज करीब 25 लाख रुपये में शादी की थी। चचिया ससुर और भतीते पति से जलते थे। आरोप है कि ससुर को अपनी बातों में फंसाकर त्योहार के दिन से ही कलेश शुरू करा दी। इसके बाद सभी ने शराब के नशे में सुधांशु की जमकर पिटाई करने के साथ धारदार हथियार से प्रहार भी किए थे। थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मामले में जांच कराई जाएगी।