सो रहे पति की छाती पर बैठकर दबाया गला तो दोस्त ने चाकू से किया हमला
Ghaziabad news : थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने शिवम उर्फ सोनू पुत्र अनिल गुप्त निवासी ग्राम नावर जिला जालौन हत्याक ांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। अनैतिक रिश्तों में रोड़ा बनने पर पत्नी ने दोस्त के साथ गला दबाकर और चाकू से वार कर पति की हत्या की थी।
एसीपी वेबसिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 22 दिसंबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित बहरामपुर में एक व्यक्ति शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान शिवम उर्फ सोनू पुत्र अनिल गुप्त निवासी ग्राम नावर जिला जालौन हाल पता प्रमोद कुमार दीक्षित बहरापुर के रुप में हुई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला व्यक्ति की हत्या गला दबाने और चाकू से वार क र शिवम की हत्या हुई है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर की मदद से मृतक की पत्नी प्रियंका और उसके मित्र गर्जन यादव पुत्र ब्रहदेव यादव निवासी ग्राम सईंया जिला बलिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।
Ghaziabad news
एसीपी ने बताया मृतिका की पत्नी प्रियंका की पहचान गर्जन यादव से थी, दोनों के बीच अनैतिक रिश्ते थे। शिवम विरोध अनैतिक रिश्तों का विरोध करता था। मार्च 2023 में प्रियंका अपनी बच्ची को लेकर शिवम से झगड़ा कर गर्जन यादव के घर बलिया चली गई थी। शिवम अपनी पत्नी प्रियंका की तलाश करता हुआ गर्जन यादव के घर पहुंच गया। प्रियंका ने गर्जन यादव के साथ रहते हुए उसके साथ आने की बात कहीं थी। बच्ची के मोह में शिवम तैयार हो गया और उसे लेकर नोएडा आ गया। दह माह पूर्व प्रियंका व शिवम ने बहरामपुर में किराए का मकान लिया। मगर प्रियंका व गर्जन यादव के बीच विवाद होता रहता था।
प्रियंका ने गर्जन यादव के साथ मिलकर शिवम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 20 दिसंबर को जब शिवम सो रहा था, तब प्रियंका गर्जन यादव के साथ शिवम के पास पहुंची और उसके उसकी छाती पर बैठक कर गला दबा दिया, गर्जन यादव ने चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए चादर में लपेट कर खण्डहर पड़े मकान में छिपा दिया और घर में खून के धब्बे को पूरी तरह से साफ कर दिया था। शिवम का शव बरामद होने पर प्रियंका से पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध लगा। क्योंकि शिवम की न तो कोई गुमशुदगी दर्ज कराई थी और न ही इसकी सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी थी। शक होने पर दोनों के फोन की सीडीआ की जांच की गई तो दोनों अनैतिक रिश्तों का पता चला।
Ghaziabad news