आखिर प्राधिकरण का बुलडोजर क्यों हो रहा पंचर, भू माफियाओं की मनमानी, प्राधिकरण खेल रहा नोटिस नोटिस
1 min read

आखिर प्राधिकरण का बुलडोजर क्यों हो रहा पंचर, भू माफियाओं की मनमानी, प्राधिकरण खेल रहा नोटिस नोटिस

Noida News: सुप्रीम कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया कि यदि कोई व्यक्ति प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध जाकर निर्माण करता है, तो उस पर बुलडोजर चलाया जा सकता है। लेकिन आप देखिए दिल्ली से सटे नोएडा में प्राधिकरण भू माफियाओं के आगे किस कदर बेबस है कि उसके नोटिस नोटिस खेलना पड़ रहा है। बार बार नोटिस देने पड़ रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वालों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सेक्टर 104 हाजीपुर में एक कॉम्प्लेक्स को गिराने के लिए प्राधिकरण ने नोटिस दिया, लेकिन अब तक पता नहीं कि अफसरों ने क्या किया? इतना ही नहीं सेक्टर 49 बरोला के पास हनुमान मूर्ति के आसपास अवैध निर्माण की भरमार है। प्राधिकरण ने बड़ी बड़ी आलीशान इमारतों पर अवैध लिख दिया, लेकिन ये देखिये भू माफियाओं की हिम्मत टीम के जाते ही उसे पोत दिया। अब प्राधिकरण ने क्या किया कुछ नहीं पता। केवल नोटिस नोटिस खेला जा रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर नोएडा में पंचर करने में प्राधिकरण अफसरों की अहम भूमिका है। आज प्राधिकरण की ओर से सलारपुर के खसरा नंबर 740 में अवैध निर्माण बताकर उसकी ध्वस्तीकरण का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। तो क्या प्राधिकरण इस खसरा नंबर पर बनी इमारतों को ज़मीनोंदोज करेगा? बताया तो ये भी जाता है कि जीतने भी भूमाफिया है, उन्होंने प्राधिकरण की अफसरों से सांठगांठ कर ली इसीलिए अफसरों ने भी आंखें बंद कर ली है।

 

यह भी पढ़े : शेयर बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, धारकों के करोड़ो डूबे

यहां से शेयर करें